राजीव दीक्षित जी ने सुप्रीम कोर्ट में ये सिद्ध कर दिया कि गाय बचाना गाय की हत्या करने से, आर्थिक रूप से कहीं अधिक लाभदायक है |

राजीव दीक्षित जी ने और लोगों के मदद से, सुप्रीम कोर्ट में ये सिद्ध कर दिया कि गाय को बचाना गाय की हत्या करने से, आर्थिक रूप से कहीं अधिक लाभदायक है |

राजीव दीक्षित जी ने और लोगों के मदद से, सुप्रीम कोर्ट में ये सिद्ध कर दिया कि गाय  बचाना गाय की हत्या करने से, आर्थिक रूप से कहीं अधिक लाभदायक है |

 

गाय बचाना गाय की हत्या करने से, आर्थिक रूप से कहीं अधिक लाभदायक है

गाय की हत्या करने से कसाई को केवल कुछ हजार रुपये मिलते हैं जबकि उसे पालने से लाखों रुपये ! पालने वाले को गोबर, गाय के मूत्र द्वारा आमदनी होती है और सबसे बड़ी बात कि भारत की देसी गाय अमृत तुल्य दूध देती है | सुप्रीम-कोर्ट ने इन सब बातों को माना और इस बात पर भी राज़ी हुआ कि गाय के लिए चारे का प्रबंध बड़ी आसानी से किया जा सकता है | और इस्लाम या कोई भी धर्म में गाय की हत्या अनिवार्य नहीं है |

इसके विपरीत, इस्लाम समेत सभी धर्म इस बात पर जोर देते हैं कि निवास भूमि के कानूनों का पालन करो और अपने पड़ोसियों के प्रति दयालु रहो आदि आदि |

आप क्या कर सकते हैं ?

प्रिय नागरिक ,

आज लगभग हर राज्य में गो-हत्या के विरुद्ध कानून होने के बावजूद, गो-हत्या अभी भी चल रही है | और उपर से शुद्ध गाय का दूध या तो मिलता ही नहीं या तो बहुत महंगा मिलता है | ऐसा इसीलिए है क्यूंकि आम नागरिकों के पास ऐसे कोई भी प्रक्रिया नहीं जिसके द्वरा वे भ्रष्ट को गलत कार्य करने से रोक सकें |

यदि आप गोहत्या कम करने हेतू  प्रभावशाली प्रक्रिया और कानून चाहते हैं, गाय बचाना चाहते हैं और शुद्ध गाय के उत्पाद चाहते हैं जो अधिक महेंगे नहीं हों, तो अपने विधायक को एस.एम.एस. या ट्विट्टर के द्वारा आदेश दें – :

” Kripya go-hatya rokne ke prabhavshali prakriyaon ka badhava va maang website, niji bil aadi dwara karein. Draft – tinyurl.com/GohatyaRokoKanoon varna apko aur apki party ko vote nahin karenge. Kripya smstoneta.com jaise public sms server banayein jismein logon ki SMS dwara raay unke voter ID ke saath sabhi ko dikhe”

अपने सांसद/विधायक को एस.एम.एस. भेजने के अलावा, अपनी मांग का प्रमाण अपने वोटर आई.डी. के साथ, पब्लिक एस.एम.एस. सर्वर पर दिखाएँ 2 एस.एम.एस. भेज कर | यदि आप गोहत्या कम करने और शुद्ध गाय के उत्पाद जो अधिक महंगे न हों, इसके लिए प्रभाशाली प्रस्तावित कानून-ड्राफ्ट चाहते हैं तो, http://www.smstoneta.com/hindi पर साईट पर रजिस्टर होने के बाद 0141 एस.एम.एस. करें | इससे ये मांग एक नागरिक-प्रमाणित तरीके से, वोटर आई.डी. के साथ दिखेगी और मांग का अधिक प्रभाव होगा | अधिक जानकारी के लिए http://www.smstoneta.com/hindi देखें |

और कृपया अन्य नागरिकों को भी विज्ञापन, पर्चों आदि द्वारा बताएं कि वे भी अपने विधायक को इस प्रकार का एस.एम.एस भेजें |

राजीव दीक्षित जी ने और लोगों के मदद से, सुप्रीम कोर्ट में ये सिद्ध कर दिया कि गाय को बचाना गाय की हत्या करने से, आर्थिक रूप से कहीं अधिक लाभदायक है, इसकी अधिक जानकारी इस लिंक के फोटो और उसके विवरण में देखें –

https://fb.com/rightorecall/photos/876145505737785

=======================

Rajiv Dixit ji, with the help of others, proved in Supreme Court that saving cow is much much more economical than cow-slaughter. Cow-slaughter yields few thousand rupees for the butcher while saving cow yields lakhs of rupees as income via cow-dung, faeces and above all gives its nectar like milk. Also, Court was convinced that providing fodder etc. for the cows was no tall matter. And no religion including Islam said cow-slaughter is mandatory.

On the other hand, all religions including Islam insist on following the PRESENT LAWS of the land and being compassionate towards your neighbours etc. etc.
Citizens need to demand effective anti-cow slaughter laws from their MLAs. Please see chapter 44, www.3linelaw.wordpress.com for more details.

=============================================

SC judgement on Cow – Rajiv Dixit – http://judis.nic.in/supremecourt/imgs1.aspx?filename=30232

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=628677023839978&set=a.137060829668269.14827.100000930577658&type=1

Importance of Cow in Islam.
Shared by @zeeshan khan

About “khuda ke paas khoon aur gost nahi pohanchta “http://tanzil.net/#22:37
Follow the law of land.
http://gowister.com/sahihbukhari-4-203.html

About the good woman: http://gowister.com/sahihmuslim-6345.html
About neighbor : http://www.gowister.com/sahihbukhari-8-158.html

Cow-slaughter is not compulsory as per any religion. Even, Prophet Mohammed (PBUH) never ate beef. But point is that all religions including Islam tell people to go according to the PRESENT LAWS of the land.

Be compassionate towards your neighbours etc. etc.

So, with a dialogue, we can do things which are good for the masses of the country AT PRESENT irrespective of what religion they are from.

About kmoksha rishi

Working as a volunteer to inform citizens about good and bad procedures for the commons and country (See more at www.3linelaw.wordpress.com and http://forum.righttorecall.info/viewforum.php?f=22). Holds SMS-workshops regarding the same and for sending 3 SMS-es, one SMS-demand to the public servant and the others to register proof of demand along with voter ID at public sms-server like www.smstoneta.com To know more or to participate, please inbox your contact number and convenient time to speak.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *